October 1, 2024

मात्र 30 मिनट में आएगा प्रलय! और किसी को नहीं मिलेगा जान बचाने का मौका… NASA की चेतावनी

0

नई दिल्ली
 दुनिया के खत्म होने की अफवाह समय-समय पर उड़ती रहती है। हालांकि, अभी तक की सारी भविष्यवाणियां गलत ही साबित हुई हैं लेकिन जब नासा ऐसी कोई चेतावनी जारी करता है तो लोगों के दिल की धड़कन बढ़ जाती है। नासा अंतरिक्ष की गतिविधि पर पैनी नजर रखता है। हाल ही में नासा ने खुलासा किया है कि जब धरती पर प्रलय आएगा तब लोगों के पास मात्र आधा घंटा होगा। यानी कोई भी भविष्यवाणी लोगों को उनकी जान बचाने में मदद नहीं करेगी।

नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक अंतरिक्ष से आई तबाही ही धरती के अंत का कारण बनेगी। उनके मुताबिक अंतरिक्ष में तूफान आएगा जो अपनी चपेट में धरती को ले लेगा। इस सौर तूफान की वजह से धरती पर आग की लपटें उठेंगी। इस प्रलय से बचने का इंसान के पास मौका भी नहीं रहेगा। धरती तक पहुंचने में इस तूफान को सिर्फ आधा घंटा लगेगा। यानि इतने कम समय में ही धरती का विनाश हो जाएगा। स्पेस एजैंसी ए.आई. मॉडल की मदद से तबाही के बारे में सारी डिटेल्स निकाल रही है। इसके जरिए कैसे वार्निंग का सिस्टम डिवैल्प किया जाए, इस पर काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *