October 2, 2024

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू,15 जून तक होंगे

0

रायपुर

खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला रायपुर एवं जिला प्रशासन द्वारा विगत वर्ष की भांती इस वर्ष भी 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 मई से 15 जून  तक किया जाएगा। खेल प्रशिक्षण शिविर नि:शुल्क होगा। प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 8 बजे एवं संध्या 5 बजे से 7 बजे तक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने ग्रीष्म कालीन अवकाश में अधिक से अधिक बच्चों व उनके अभिभावकों से शिविर में शामिल कराने सभी संबंधितो से कहा है।

शिविर के आयोजन के संबंध में नगर पालिक निगम रायपुर के सभाकक्ष में नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुवेर्दी की अध्यक्षता में खेल संघों के पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों की बैठक आहूत की गई । खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया की उक्त प्रशिक्षण शिविर से खिलाड़ी खेल विधाओं की जानकारी से अवगत होंगे, जो उनके खेल कौशल में सहायक सिद्ध होगी। प्रशिक्षण में वॉलीबाल, एथलेटिक्स, बॉस्केटबाल, फुटबाल, सॉफ्टबाल, हेण्डबाल, हॉकी, कराते, जूडो, ताईक्वान्डो, टेबल टेनिस, कबड्डी, तीरंदाजी, कुश्ती, क्याकिंग केनोईंग, लॉन टेनिस, सॉफ्टटेनिस, भारोत्तोलन, बेसबॉल, फेंसिंग, थ्रोबॉल, क्रिकेट, बॉक्सिंग जैसे 24 खेलों में विकासखण्ड आरंग, अभनपुर, तिल्दा, धरसींवा एवं शहरी क्षेत्र रायपुर के विभिन्न मैदानों पर नवोदित खिलाड़ियों के लिए खेल संघों के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। खेल विभाग द्वारा खेल सामग्री एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

खेल संघों के प्रशिक्षक प्रशिक्षण में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर के समापन अवसर पर भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *