October 2, 2024

दतिया और रीवा एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार व एयरपोर्ट अथॉरिटी में MOU

0

भोपाल

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों के चलते दतिया में प्रदेश का छठा एयरपोर्ट विकसित करने के लिए एमओयू साइन कर लिया गया है। राज्य शासन द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के साथ दतिया एवं रीवा एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए एमओयू साइन किया है।

प्रदेश के आयुक्त विमानन चन्द्रमौलि शुक्ल एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के निदेशक रामजी अवस्थी, निदेशक विमानतल भारतीय विमानन प्राधिकरण द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा इन जिलों में एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा के बाद भूमिपूजन भी किया गया था।

आयुक्त विमानन शुक्ल ने बताया कि दतिया और रीवा में एयरपोर्ट बनने से एटीआर-72 विमानों का परिचालन किया जा सकेगा। प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो के बाद दतिया एवं रीवा में एयरपोर्ट के बन जाने से प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ कर 7 हो जाएगी। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ व्यापार-व्यवसाय भी सुगम होगा। विमान परिचालन में केन्द्र शासन की 80 प्रतिशत एवं राज्य शासन की भागीदारी 20 प्रतिशत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *