November 25, 2024

जिला स्तरीय स्काउट एवं गाइड बैठक संपन्न

0

धार
जिला स्तरीय स्काउटर गाइडर बैठक का आयोजन शा. आनन्द उमावि क्रं.2 धार में आयोजित की गई। उक्त बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के नेतृत्व एवं जिला कमिश्नर सुप्रिया बिसेन के मार्गदर्शन में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वेलसिंह भूरिया जिला मुख्य आयुक्त, अध्यक्षता डॉ. अशोक शास्त्री समाज सेवी व वरिष्ठ पत्रकार, विशेष अतिथि के रूप बाबुलाल नायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं भरतराज राठौर बीआरसी धार एवं ममता सोलंकी शा. उत्कृष्ट उमावि क्रं. 2 प्राचार्य उपस्थित थे।

सिंद्धान्तों की दी जानकारी
बैठक में जिला संगठन आयुक्त सुशील कुशवाह द्वारा स्काउट गाइड के आधार भूत सिद्धांत, प्रतिज्ञा, नियम, स्काउटिंग क्यो स्काउटिग क्या, आप स्काउटिंग से कैसे जुडे, दल संचालन की प्रकिृया संस्था प्रमुख के कार्य व दायित्व, स्काउटर गाइडर के कमी, स्काउट गाइड क्रमिक विकास, प्रगति शील प्रशिक्षण, आंदोलन का ज्ञान ओ.वाय.एम.एस. ग्रोथ, वारण्ट चार्टर, अलंकरण, गु्रप कार्यक्रम पर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि ने जिले स्काउटर गाइडर को वेलसिंह भूरिया ने कहा स्काउटिंग शिक्षा राष्ट्र निर्माण की शिक्षा है शिक्षा अंतर्गत राष्ट्रवादी विचार धारा जोडना है। स्काउट गाइड बच्चों लोगो को राष्ट्रधारा में जोडते है। राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। सभी धर्मो के लोग इसमें प्रतिभागिता कर सकने धार जिले के स्काउटिंग गतिविधियों का संचालन कही भी परेशानी आ रही हो तो हमेशा तत्पर हूॅ। गतिविधियो और स्काउट परिवार समस्या परेशानी दूर करने के लिए मे हमेशा तैयार हूॅ। जो कि हमारा आदर्श वाक्य है तैयार रहो। विश्वव्यापी संगठन में सभी शिक्षक जोडे एवं राष्ट्र निर्माण चरित्र निर्माण अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। धार जिले प्रथम स्थान पर लाये।

कम होती मानवता में सहायक स्काउट
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक शास्त्री वरिष्ठ समाजसेवा एवं वरिष्ठ पत्रकार ने कहा स्काउटिंग समाज में कम होती मानवीयता पूरा करने मे सहायक है स्काउटींग मे सेवा ही रीढ है। स्काउटींग के बच्चों में चारित्रिक, मानसिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक विकास होता है। बच्चो स्काउटींग सम्मिलित करावे देश को सुनागरिक प्राप्त होगे। 1907 में शुरू की स्काउटींग आज पूर विश्व में स्काउट गाइड गतिविधियॉ संचालित है। बाबुलाल नायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने एक स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा स्काउटींग ऐसा संगठन है जिसमें अनुशासन पाठशाला है। स्काउटर गाइडर के स्काउटिंग में भाग लेना अनिवार्य है। स्काउटींग शिक्षा लोगो दिल से जोडने का काम करती है।    

बीआरसी भरतराज राठौर ने स्काउट अधिक बच्चो प्रतिभागिता करावे धार जिले का नाम गौरवान्वित करे।इस अवसर पर बैठक में ब्लाक सचिव राजेश मण्डलोई, खेलसिंह भूरिया, नवलसिंह चौहान, राकेश मुकाती, हरेसिंह ठाकुर, कनेरसिंह ठाकुर, एन.एम.मोरे, विजय गोपाल कर्मा, कपिल निनामा, अजय राठौर, श्रीमती ललिता चौहान, निशा प्रजापति, मिनाक्षी खाण्डवीलकर, विनिता मोरी, सरोज मावी, सुनिता निगवाल, पुष्पाली, शिवनारायण डॉवर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुशवाह जिला संगठक एवं अंत में आभार शिवनारायण डॉवर प्रशिक्षण आयुक्त ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *