नगरपरिषद कार्यालय में तिरंगा विक्रय केंद्र का अमरपाटन एसडीएम केके पांडेय द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ
नगरपरिषद सीएमओ प्रभुशंकर खरे, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश शुक्ला सहित नगरपरिषद का अमला रहा मौजूद
अमरपाटन
आजादी के 75वे वर्षगाँठ में मनाएं जाने वाले अमृत महोत्सव में तिरंगा विक्रय केंद्र अमरपाटन के नगरपरिषद कार्यालय में शुभारंभ अमरपाटन एसडीएम केके पाण्डेय द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही 25 रुपये देकर पहला तिरंगा भी खरीदा गया। इस मौके पर नगरपरिषद सीएमओ प्रभुशंकर खरे, जनप्रतिनिधि सहित नगरपरिषद का अमला मौजूद रहा। अमरपाटन अंजुमन कमेटी रज़ा जामा मस्जिद के सदर शाहिद खान और टिंकू भाई ने सीएमओ प्रभु शंकर खरे से क्रय किये 50 पीस तिरंगा झंडा, साथ ही वृक्षारोपण के लिए नगर परिषद को 25 पौधे दान किये, सदर ने बताया कि हर घर मे तिरंगा लगाया जाएगा। साथ ही मोहर्रम जुलूस में तिरंगा साथ लेकर चलने का आवाहन भी किया। साथ ही समुदाय के सभी लोगो से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। सीएमओ प्रभुशंकर खरे ने 10 अगस्त को होने वाले तिरंगा यात्रा के लिए आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचने की अपील भी है। तथा सभी संवाददाता व मीडिया भाईयों को भी आमंत्रित किया।