भारत में अमीरों की तादाद तेजी से बढ़ रही, 5 साल में हो जाएंगे दोगुने करोड़पति
मुंबई .
भारत में अमीरों की तादाद बढ़ रही है और आने वाले समय में इनकी संख्या में और तेज इजाफा होगा. नाइट फ्रैंक वेल्थ रिपोर्ट 2023 में दावा किया गया है कि देश में करोड़पतियों (Indian Millionaires) की संख्या पांच साल में दोगुनी हो जाएगी. जबकि, अरबपतियों (Billionaires) के आंकड़े में करीब डेढ़ गुना की वृद्धि देखने को मिलेगी.
2027 तक 16 लाख एनएचआई
Knight Frank की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2027 तक देश में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) की संख्या 16 लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी. इस कैटेगरी में वो अमीर लोग आते हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख डॉलर से ज्यादा होती है. इसमें दावा किया गया है कि 1 मिलियन डॉलर और उससे अधिक की संपत्ति वाले एचएनआई की आबादी, जो 2022 में 7.9 लाख दर्ज की गई थी, वह बढ़कर 16.5 लाख हो जाएगी. यानी ये आने वाले पांच साल में 107% बढ़ जाएगी.
अल्ट्रा रिच लोगों की संख्या भी बढ़ेगी
HNI ही नहीं बल्कि अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (UHNWI) की संख्या में भी तेज बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. इस कैटेगरी के लोगों की कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर या इससे अधिक होती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में इनका आंकड़ा आधे से भी ज्यादा बढ़ जाएगा. साल 2022 में की गई अंतिम गणना की तुलना में 2027 तक इनकी संख्या बढ़कर 19,119 तक पहुंचने का अनुमान जाहिर किया गया है. वैश्विक स्तर पर ऐसे अमीरों की तादाद में साल 2021 में 9.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी, जबकि साल 2022 में UHNWI की संख्या में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
इस वजह से आई थी गिरावट
नाइट फ्रैंक में शोध के वैश्विक प्रमुख लियाम बेली ने कहा कि बीते साल साल वैश्विक स्तर पर UHNWI की कुल संख्या में गिरावट का मुख्य कारण कमजोर प्रदर्शन करने वाले इक्विटी और बॉन्ड बाजार थे. हालांकि दूसरी तरफ, वैश्विक स्तर पर 100 प्रमुख आवासीय बाजारों में औसत मूल्य वृद्धि 5.2% और लक्जरी निवेश संपत्ति में 16 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जिससे इस गिरावट को स्थिर करने में मदद मिली है.
अरबपतियों की तादाद भी बढ़ेगी
एक ओर जहां दुनिया में अरबपतियों की संख्या में गिरावट देखी गई है, तो वहीं भारत में इनकी संख्या बढ़ी है. बीते दिनों फोर्ब्स ने बिलेनियर्स 2023 रिपोर्ट जारी करते हुए बताया था कि भारत में 16 नए अरबपति बने हैं. अब नाइट फ्रैंक की 'द वेल्थ रिपोर्ट 2023' की एक नई रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि भारत में Billionaires की संख्या और तेजी से बढ़ेगी. आने वाले सालों में देश के अरबपतियों की आबादी भी 2022 में मौजूदा 161 से बढ़कर 195 तक पहुंचने की उम्मीद है.