October 2, 2024

हर संसदीय क्षेत्र में 200 महिलाओं को ‘कमल मित्र’ बनाएगी भाजपा, जेपी नड्डा करेंगे ट्रेन‍िंग कार्यक्रम की शुरुआत

0

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 200 महिलाओं को 'कमल मित्र' की ट्रेन‍िंग देगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में करेंगे।

इस संबंध में भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनती श्रीनिवास ने कहा कि कमल मित्र एक अनूठा प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से मोदी सरकार द्वारा लागू की गई सरकारी योजनाओं पर महिला कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की योजना है।

भारत सरकार की 15 प्रमुख योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृत्व वंदना योजना के बारे में जानकारी देने के लिए ह‍िंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, असमिया, गुजराती और मराठी भाषाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में महिला मोर्चा की 200 पदाधिकारियों और महिला कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर एक लाख 'कमल मित्र' बहनों को तैयार करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *