October 3, 2024

ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप 20 मई को भोपाल में

0

31 जिलों के कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
भारत निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षक देंगे प्रशिक्षण

भोपाल

विधानसभा चुनाव 2023

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेबल चेकिंग) वर्कशॉप 20 मई को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल में होगी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 6 संभाग के 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।

वर्कशॉप में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के सचिव मुधसूदन गुप्ता, अनुभाग अधिकारी शिवम अरोरा, ईवीएम नोडल असम श्रीमती ईमली बरूआ, ईवीएम नोडल पश्चिम बंगाल सुमंता रॉय और ईवीएम नोडल पंजाब विपुल उज्जवल शामिल होंगे।

31 जिलों के कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल

वर्कशॉप में 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। इसमें भोपाल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed