October 3, 2024

किस अनकैप्ड प्लेयर ने बनाए IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन? SKY समेत ये भारतीय लिस्ट में

0

नई दिल्ली

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में अर्धशतक ठोक राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी ने शॉन मार्श का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इस रंगारंग लीग के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 616 रन बनाए थे, मगर सीजन-16 में 21 साल के यशस्वी ने 625 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आरआर के इस सलामी बल्लेबाज का बल्ला इस सीजन खूब गरजा है। आईपीएल 2023 में खेले 14 मुकाबलों में बाएं हाथ के इस बैटर ने 48.08 की लाजवाब औसत और 163.61 के उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ यह रन बनाए हैं। यशस्वी ने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाने के साथ 2 शतक भी ठोका है। उनके आईपीएल करियर का पहला शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था। वह इस साल ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल दूसरे पायदान पर हैं।

वहीं बात आईपीएल के इतिहास में बतौर अनकैप्ड प्लेयर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची की करें तो टॉप-4 में तीन भारतीय हैं। यशस्वी और मार्श के अलावा इस सूची में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं।
 
आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर्स द्वारा एक सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रन-
यशस्वी जायसवाल- 625 (2023)
शॉन मार्श- 616 (2008)
ईशान किशन- 516 (2020)
सूर्यकुमार यादव- 512 (2018)
 

बात पीबीकेएस वर्सेस आरआर मुकाबले की करें तो, पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को मेहमानों ने यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की मदद से 4 विकेट और दो गेंदें शेष रहते हासिल किया। राजस्थान के इस जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है। इसी के साथ अभी भी उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed