October 3, 2024

स्वच्छता में लापरवाही, ईंटखेड़ी पंचायत सचिव को किया निलंबित

0

भोपाल

ग्राम पंचायत ईटखेड़ी सडक, जनपद पंचायत फंदा, जिला भोपाल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बड़ी नालियों में उत्याधिक कीचड़ भरा हुआ पाया गया, रोड पर पानी बहता हुआ पाया गया, सारे नाडेप भरे पाये गये, जगह-जगह प्लास्टिक का ढेर पाया गया । उक्त संबंध में आपको जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन द्वारा गांव की तत्काल साफ-सफाई कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया था, परन्तु ग्राम पंचायत ईटखेडीसड़क में पदस्थ सचिव श्री गुलाब सिंह मेहरा द्वारा स्वच्छता के कार्यों में रूचि नहीं ली जाकर स्वच्छता के कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत निमार्ण कार्यों में लक्ष्य अनुरूप प्रगति बहुत कम है, जबकि स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत कार्यों की राशि ग्राम पंचायत में उपलब्ध है ।

स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण किये जाने हेतु एवं ग्राम को स्वच्छ बनाये रखने हेतु ग्राम की सफाई एवं नालियों की सफाई कार्य एवं कचरे का उठाव प्रतिदिन कराये जाने के संबंध में आपको मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत फंदा एवं जिला पंचायत द्वारा प्रत्येक बैठक में निर्देशित किया जाता रहा है, परन्तु आपके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है।

गुलाब सिंह मेहरा, सचिव, ग्राम पंचायत ईटखेड़ीसड़क, जनपद पंचायत फंदा का उक्त कृत्य घोर अनुशासनहीनता एवं अनियमित्ता की परिधि में आता है, जो म.प्र. पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1999 के प्रावधानों के विपरीत है। शासकीय कर्तव्यों में अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रखते हुये श्री गुलाब सिंह मेहरा, सचिव, ग्राम पंचायत ईटखेडीसड़क, जनपद पंचायत फंदा को पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम-4 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय जनपद पंचायत, बैरसिया, भोपाल नियत किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। उक्त आदेश जिला पंचायत भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 19 मई  2023 को जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed