मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों में 25 मई से गृह संपर्क अभियान चलेगा
भोपाल
मध्यप्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में 25 मई से गृह संपर्क अभियान चलेगा। इस अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जाएगा। पूरे प्रदेश में 25 मई से 27 मई के बीच गृह संपर्क अभियान चलाया जाना है। इसमें दो दिन नि:शुल्क पाठयपुस्तकों का वितरण किया जाएगा।
एफएलएन प्रयास एवं नि:शुल्क पुस्तकों का परिवहन, भंडारण एवं वितरण किया जाएगा। गृह संपर्क अभियान में शाला से बाहर के बच्चों का चिन्हांकन की समीक्षा की जाएगी और मेन स्ट्रीमिंग की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। समर कैंप का सत्यापन किया जाएगा। टाईप थ्री केजीबीव्ही स्वीकृत स्थानों में भवन और स्थान की अद्यतन स्थिति और कक्षा पांचवी और आठवी में अनुपस्थित तथा अनुत्तीर्ण बच्चों को पुन: परीक्षा में बैठाने की तैयारी की की मॉनीटरिंग भी की जाएगी।
इसके लिए सभी जिलों में अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। सभी जिला प्रभारी अधिकारियों को प्रदाय किए गए निरीक्षण प्रवत्र एवं प्रतिवेदन भ्रमण के बाद मंगाए जाएंगे। इस अभियान के दौरान ऐसे सभ्ज्ञी बच्चे जो परीक्षाओं में पास नहीं हो पाए है उन्हें चिन्हांकित कर दुबारा स्कूलों में प्रवेश दिलाकर परीक्षा में बिठालने की तैयारी की जाएगी ताकि अधिक से अधिक बच्चे स्कूलों में अध्ययन कर आगे बढ़ते रहे और ड्रापआउट बच्चों की संख्या में कमी की जा सके।