November 24, 2024

झालावार कप पर बिक्रम दल का कब्जा

0

रायपुर

अन्तर्दलीय हिंदी काव्य-पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2022 के दो चरणों में राजकुमार कॉलेज में 5 व 6 अगस्त को संपन्न हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने तथा दूसरे दिन कक्षा नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने समूह अ, ब तथा स के अंतर्गतकाव्य-पाठ, कहानी वाचन, भाषण व वाद-विवादप्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार दल आर्य,बिक्रम, राजपूत एवं राणा दल बीच सम्पन्न हुई। बारहवीं के विद्यार्थियों के वाद-विवाद का विषय था- प्रकृति के संकेतों के बाद भी मानव सोया है।

श्री राणा बहादुर झालावार राज्य द्वारा प्रदत्त झालावार कप  विजेता बिक्रम दल  रहा । समूह अ कक्षा बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ वाद-विवाद कर्ता के लिए श्री सिंह चौहान कप विजेतालाईशा एन जेकब (आर्य दल) रहीं। समूह अ में कक्षा ग्यारहवीं में अंकुश सिंह (राणा दल) को काव्य पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। समूह ब कक्षा नवमीं व दसवीं में काव्य पाठ में अदिति पांडे(आर्य दल) और आर्शिया तिवारी (राणा दल) को प्रथम स्थान तथा  भाषण में  अद्रिजा कुमारी (राणा दल) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। समूह स कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं में काव्य पाठ में चैतन्य मोडक (बिक्रम) को प्रथम स्थान एवं कहानी वाचन में हरसिफत कौर (बिक्रम) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉ. रोली तिवारी, डॉ. वैभव कान्हे, श्री चंद्रमोहन द्विवेदी एवं डॉ. वर्षा वरंडकर उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल ने कहा कि वे छात्रों के प्रस्तुतीकरण से बेहद प्रभावित हुए हैं। उपप्राचार्य महोदय श्री शिवेन्द्रनाथ शाह देव ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रभावशाली प्रस्तुति पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *