प्रतिबंध के बावजूद वन क्षेत्र में जारी है रेत का अवैध कारोबार
छुरिया
लगातार छुरिया क्षेत्र मे अवैध रेत की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारीयो ने छुरिया के पास पुर्राम टोला जंगल से अवैध रेत निकालते हुए रेत से भरे दो ट्रेक्टरों पर कार्रवाई करने की खबर है एक टैक्टर फंसा हुआ है तो दूसरा पलट गया है। वन अमला मौके पर मौजूद है।
चालकों ने जानकारी दी है कि एक गाड़ी कुमर्रा छुरिया के किसी साहू की है दूसरी गाड़ी नगर पंचायत छुरिया के पार्षद सुनील लारोकर की बताया गया है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार काग्रेस पार्षद का ट्रेक्टर पूर्व मे भी वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा था उस वक्त पार्षद द्वारा उनको गाली गलौच कर हाथ पैर टोड?े का धमकी देकर गाड़ी वन डीपो से लेकर चला जाने की चर्चा सरगर्म रही। अब देखना है बीते दिनो स्थानीय विधायक ने अवैध रेत पर जमकर हल्ला बोला था।