November 29, 2024

बम्होरी खास में जनचेतना शिविर का किया गया आयोजन

0

बम्होरी    
   बम्होरी खास में जनचेतना शिविर का किया गया आयोजन में पहुंचे पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काश बानी मैं साइबर क्राइम से होने वाले अपराधों के बारे में जनता को दी जानकारी इस मौके पर उन्होंने लोगों को बताया कि आप किसी प्रकार का किसी को ओटीपी एवं आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर एवं खाता नंबर अगर आपसे कोई पूछता है तो आप संबंधित थाने को सूचना दें

 जहां ग्रामीणों ने अवैध रूप से गांव में खुली शराब की अवैध कलाई को बंद करने के लिए कहा गांव के सुरेंद्र नायक द्वारा घर-घर बिकने वाली शराब के बारे में एवं गांव में चौकी खोलने को कहा गांव के सरपंच दाखी राम अवैध लोधी सुरेंद्र नायक द्वारा द्वारा गांव में अतिक्रमण हटाने एवं अवैध घुसा पर रोक लगाने के लिए पुलिस का सहयोग मांगा जिस पर उन्होंने संबंधित संबंधित विभाग को सूचित करने को कहा पुलिस अधीक्षक ने लोगों से बताया कि आप निर्भीक होकर रहें अगर आपको कोई दबंग व्यक्ति परेशान करता है तो हमें सूचित करें और अपना पर्सनल नंबर लोगों के बीच में साझा किया एवं उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति एक्सीडेंट या किसी भी चीज से घायल अवस्था में मिलता है

 तो यह सबका अधिकार बनता है कि उसे जल्दी से जल्दी अस्पताल तक पहुंचाया जाए ताकि उसकी जान बच जाए गांव के संभ्रांत नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया जिसमें पंडित श्री रमेश मिश्रा पंडित श्री रमन नायक सरपंच दाखी राम राजपूत सुरेंद्र नायक मातादीन कटारे आनंद कटारे मुन्ना खान पत्रकार एवं भूरे राय बल्लू दांगी पूरा एवं श्रीमती अरुणा पटेरिया ने थाना प्रभारी श्रीमती मैना पटेल का स्वागत किया समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आशा कार्यकर्ता एवं उत्तम यादव प्रशांत चौबे सुरेंद्र साहू कपिल पांडे आनंद कटारे पुष्पेंद्र साहू सुरेंद्र प्रतापपुरा धांसू केवट जनपद एवं कृषि साख समिति के कर्मचारी मुकेश रजक अज्जू खान मोनू चौबे बाबू लोधी  गांव के सभी लोग शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed