September 25, 2024

मुख्यमंत्री 8 अगस्त को कुषाभाऊ ठाकरे हाॅल भोपाल में संपूर्ण कायाकल्प अभियान का शुभारंभ करेंगे

0

धार
स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़िकरण एवं विस्तार के प्रतिबद्धता के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर शहर के अस्पतालो तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करवाये जाने हेतु शासन स्तर से ‘संपूर्ण कायाकल्प अभियान’ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। संपूर्ण कायाकल्प अभियान  अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर शहर के अस्पतालो तक शासकीय अस्पताल भवनो का सुधार और विस्तार, आधुनिक चिकित्सा उपकरण और गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर एवं लिनन सामग्री, गंभीर बीमारियों सहित सभी आत्यावष्यक दवाईयों की उपलब्धता, सीटी स्केन, सोनोग्राफी, पैथलाॅजी जैसी आवश्यक जांच सेवाओं की उपलब्धता, डायलिसिस एवं कैंसर के उपचार की आधुनिक सुविधा,  ब्लड बैक एवं ब्लड स्टोरेज, अस्पतालो में वेटिंग टाईम कम करने के लिये क्यू मेनेजमेंट और बीएमआई स्कैनर मशीन तथा विशेषज्ञो की कमी को दूर करने के लिये टेली-मेडिसीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जावेगी।
              
मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 8 अगस्त को दोपहर 01.00  बजे से कुषाभाऊ ठाकरे हाॅल भोपाल में ‘संपूर्ण कायाकल्प अभियान’ का शुभारंभ एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण एवं कायाकल्प पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेब कास्ट के माध्यम से किया जावेगा।
           
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासन स्तरीय निर्देशों के परिपालन में जिला स्तर पर संपूर्ण कायाकल्प अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन जिला भोज चिकित्सालय धार में किया जावेगा। जिसमें मुख्यमंत्री जी का  शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण एल.ई.डी.स्क्रीन के माध्यम से किया जावेगा। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधिगण, जिला स्वास्थ्य समिति के समस्त सदस्यो, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों, स्वास्थ्य के क्षेत्र में रूची रखने वाले स्वयंसेवी संस्थान, जागरूक जन तथा सम्मानित नागरिको की उपस्थिति में किया जावेगा। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य संस्थाओं यथा सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर उपलब्ध डेस्कटाप/लेपटाप के माध्यम से शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण किया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *