AAP सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर पर ED का छापा, भड़के आप नेता ने कहा- मोदी की दादागिरी चरम पर है
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर पर आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। वहीं, ED की रेड पर संजय सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी की दादागिरी चरम पर है। मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं।
संजय सिंह ने कहा कि ED की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया। ईडी ने मुझसे गलती मानी। जब कुछ नही मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ED ने छापा मारा है। सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं. ये जुर्म की इंतेहा है। चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।
सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सिंह के करीबी सहयोगी अजीत त्यागी और अन्य ठेकेदारों और व्यापारियों के घरों और कार्यालयों सहित कई स्थानों की तलाशी ले रहा था, जिन्हें कथित रूप से दिल्ली शराब नीति से लाभ हुआ था।
यह मामला इन दावों से जुड़ा है कि सिंह और उनके सहयोगियों ने 2020 में शराब की दुकानों और व्यापारियों को लाइसेंस देने के दिल्ली सरकार के फैसले में हिस्सा लिया, सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया और भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों का उल्लंघन किया।