November 28, 2024

मरीज के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर मांगी DSP ने मदद, CM की पत्नी साधना सिंह ने लिया संज्ञान

0

ग्वालियर.

ग्वालियर के घाटीगांव सर्किल के अनुविभागीय अधिकारी संतोष पटेल की मानवीय पहल को खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह ने अपने संज्ञान में लिया है। उन्होंने एक गरीब बेबस और आदिवासी मजदूर की अचानक देखने और सुनने की शक्ति खत्म हो जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए उसके यथासंभव इलाज के निर्देश दिए हैं। मानवीय पहल को खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह ने अपने संज्ञान में लिया है।

उन्होंने एक गरीब बेबस और आदिवासी मजदूर की अचानक देखने और सुनने की शक्ति खत्म हो जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए उसके यथासंभव इलाज के निर्देश दिए हैं।

दरअसल घाटीगांव इलाके में हुई एक वारदात के सिलसिले में आरोपी को तलाशने के लिए एसडीओपी संतोष पटेल नया गांव स्थित क्रेशर कॉलोनी गए थे। वहां उन्होंने चिलचिलाती गर्मी में पेड़ के नीचे बैठे पानी मांग रहे युवक को देखा तो उनसे रहा नहीं गया उसके शरीर पर सिर्फ हाफ पैंट थी।

युवक के पास जाकर उन्होंने उससे बात करने की कोशिश की लेकिन न तो वह उनकी बात सुन रहा था न ही देख पा रहा था। पड़ताल करने पर पता चला कि 4 महीने पहले तक यह युवक इंदर सिंह आदिवासी अच्छा भला था और मजदूरी के लिए सागर-बीना गया हुआ था।

वहां उसके साथ क्या अनहोनी हो गई। इस हादसे में उसकी देखने और सुनने की क्षमता खत्म हो गई। युवक और उसके माता-पिता की लाचारी देख मानवीय पहलुओं पर पैनी नजर रखने वाले संतोष पटेल ने इंदर सिंह की कहानी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था। इस पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री को भी इस खबर को लेकर टैग किया था।

पोस्ट करने के बाद मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह का ध्यान इस ओर गया उन्होंने इंदर सिंह के साथ हुई घटना को गंभीर माना और उन्होंने जयारोग्य प्रशासन को निर्देशित किया कि हर हाल में इस गरीब मजदूर और आदिवासी युवक का यथासंभव इलाज किया जाए। वहीं उन्होंने घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल से मरीज के बारे में पूरी जानकारी हासिल की।

इस बीच एसडीओपी ने साधना सिंह को बताया कि वह खुद ही नया गांव की क्रेशर कॉलोनी में रहने वाले इंदर सिंह आदिवासी को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जैसे ही एसडीओपी मंगलवार सुबह आदिवासी युवक को अपने साथ लेकर हजार बिस्तरों वाले अस्पताल में पहुंचे। वहां के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ चिकित्सकों की टीम के साथ उन्हें अटेंड किया।

अधीक्षक एवं नेत्र विशेषज्ञों तुरंत ही इस पीड़ित युवक को अपने सुपर विजन में लिया और उसे आई वार्ड में भर्ती कराया।जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने मरीज के साथ ही उसके परिजनों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं। जो ठेकेदार उसे मेहनत मजदूरी के लिए यहां से लेकर गया था,

वह होली के पर्व के दौरान उसे नया गांव स्थित क्रेशर कॉलोनी में माता-पिता के पास छोड़ गया। जब युवक के माता-पिता ने अपने जवान बेटे की ऐसी हालत देखी तो वे परेशान हो गए ,लेकिन गरीब और अशिक्षित होने के कारण से युवक को कहीं भी दिखाने के लिए नहीं ले जा पा रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed