October 5, 2024

सरथ बाबू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रजनीकांत हुए भावुक, सुनाई यारों के यार की अनकही कहानी

0

 

 हैदराबाद

सरथ बाबू के निधन ने साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री को गहरा झटका दिया है। बीते सोमवार को 71 साल की उम्र में सरथ बाबू ने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक महीने से हैदराबाद के अस्‍पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती सरथ बाबू जिंदगी से जंग लड़ रहे थे। वह सेप्सिस से पीड़‍ित थे और इस कारण मल्‍टीपल ऑर्गन फेलियर ने उनकी जान ले ली। दिग्‍गज एक्‍टर को याद करते हुए उनके दोस्‍त और सुपरस्‍टार रजनीकांत मंगवार को इमोशनल हो गए। रजनीकांत ने बताया कि सरथ बाबू को अपने दोस्‍त का सिगरेट पीना बिल्‍कुल पसंद नहीं था। उन्‍होंने न सिर्फ थलाइवा को सिगरेट छोड़ने की सलाह दी थी, बल्‍क‍ि जब कभी वह रजनीकांत को ऐसा करते देखते, उनके हाथ से स‍िगरेट छीन लेते।

रजनीकांत सरथ बाबू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। तब उनकी आंखें नम हो गईं। उन्‍होंने कहा, 'वह मेरी सिगरेट पीने की आदत से बहुत खफा होते थे। इसलिए मैंने तय किया था कि सम्‍मान में मैं उनके सामने कभी धूम्रपान नहीं करूंगा।' रजनीकांत ने बताया कि वह सरथ बाबू को एक्‍टर बनने के पहले से जानते थे। थलाइवा ने कहा, 'वह एक बहुत ही अच्छे इंसान और उससे ही बेहतरीन दोस्त थे। उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहती थी।'

रजनीकांत बोले- सरथ बाबू को कभी गुस्‍से में नहीं देखा
सरथ बाबू  का जिक्र करते हुए रजनीकांत ने कहा, 'मैंने कभी उन्‍हें सीरियस होते या गुस्‍से में नहीं देखा। आप सभी जानते हैं कि मैंने उनके साथ जितनी भी फिल्में कीं, वे बहुत बड़ी हिट रहीं- मुल्लुम मलारुम, मुथु, अन्नामलाई और वेलाइक्करन। उनके मन में मेरे लिए बहुत प्यार और स्नेह था… वह हमेशा मेरे धूम्रपान करने पर पछतावा करते थे। मुझसे कहते थे कि लंबा जीना है तो इसे छोड़ना होगा। अगर वह मुझे धूम्रपान करते हुए देखते, तो सिगरेट छीन लेते और उसे बुझा देते। इसलिए, मैंने भी सम्‍मान में यह फैसला किया था कि उनके सामने कभी धूम्रपान नहीं करूंगा।'

'अन्‍नमलाई' की शूटिंग के दौरान सरथ बाबू ने लाकर दी थी सिगरेट
हालांकि, रजनीकांत ने यह भी बताया कि 'अन्‍नामलाई' में एक सीन की शूटिंग के दौरान सरथ बाबू खुद उनके लिए एक सिगरेट लेकर आए थे। थलाइवा ने कहा कि वह दिन अपवाद की तरह था। उन्‍होंने बताया, 'अन्नामलाई में हम एक चैलेंजिंग सीन की शूटिंग कर रहे थे। फिल्‍म में मेरे और उनके रिश्‍ते में खटास आने के बाद का सीन था। हमने बहुत सारे रीटेक लिए, क्योंकि इमोशन ठीक से आ नहीं रहे थे। तब उन्होंने मुझे एक सिगरेट दी और कहा कि पहले रिलेक्‍स हो जाइए। उसके बाद मुझे आराम महसूस हुआ और फिर हमने फाइनल टेक लिया। उन्होंने हमेशा मुझे अच्छे स्वास्थ्य की सलाह दी, लेकिन अब वह नहीं हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *