रियल एस्टेट कंपनी पर IT विभाग की छापेमारी, केएम कोहिनूर ग्रुप के प्रमोटर के घर मिले अहम दस्तावेज
नई दिल्ली
इन दिनों आयकर विभाग काफी सक्रिय नजर आ रही है। लगातार छापेमारी कर और तलाशी अभियान चलाकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन ले रही है। आयकर अधिकारियों ने एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी केएम कोहिनूर ग्रुप के हैदराबाद वाले कार्यालयों में तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान के दौरान प्रमोटर मोहम्मद अहमद कादरी के बंजारा हिल्स स्थित परिसर और अन्य परिसरों में भी खोजबीन की गई।
कई अहम दस्तावेज किए जब्त
कॉर्पोरेट कार्यालयों और साइट कार्यालयों को खोज में शामिल किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, आईटी अधिकारियों ने कंपनी के कार्यालयों और एमडी के आवासों से खाता लॉग बुक, भुगतान रसीद, फ्लैट और ग्राहकों को बेचे गए प्लॉट, हार्ड डिस्क और डिजिटल उपकरण जैसे विभिन्न दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।
टैक्स चोरी के संदेह पर हो रही छापेमारी
आईटी अधिकारियों, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के संदेह पर लगातार छापेमारी कर रही है। विभाग ने शीर्ष रिटेलर्स की संपत्तियों और आवासों पर देश भर में कई स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान हैदराबाद, गुरुग्राम, नोएडा और कर्नाटक में कोहिनूर ग्रुप और रेड रोज ग्रुप से जुड़े लगभग 40 परिसरों पर तलाशी ली गई।