November 26, 2024

दक्षिणी मेक्सिको में 170 से अधिक प्रवासियों से भरा ट्रक मिला

0

मेक्सिको सिटी
 मेक्सिको के चियापास प्रांत में एक ट्रक में सवार 175 प्रवासी मिले, जिनमें ज्यादातर मध्य अमेरिका से हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइग्रेशन (आईएनएम) ने यह जानकारी दी।

आईएनएम ने कहा कि प्रवासी एक बड़े ट्रैक्टर ट्रेलर से यात्रा कर रहे थे। उन्हें चियापा डे कोरोजो शहर में एक जांच चौकी पर रोका गया। उन्होंने कहा कि जांच चौकी पर निरीक्षण के दौरान ट्रक में ग्वाटेमाला के 154, इक्वाडोर के 13, अल सल्वाडोर और होंडुरास के तीन-तीन लोगों के साथ-साथ एक पाकिस्तानी नागरिक और डोमिनिकन गणराज्य का एक नागरिक ट्रक में सवार था। इनमें से 28 प्रवासी नाबालिग थे, जिनके साथ उनके परिवार को कोई व्यस्क नहीं था।

अमेरिका मेक्सिको सीमा से सटे होने के कारण सीमा पार से आने वाले रिकॉर्ड संख्या में प्रवासियों का सामना करता रहा है। वर्ष 2021 और 2022 में 23 लाख से अधिक लोग सीमा पार कर आए थे। अमेरिकी सरकार ने कहा कि 2023 में 12 लाख से अधिक प्रवासी सीमा पार कर अमेरिका में दाखिल हुए हैं।
इस बीच फॉक्स न्यूज और अन्य मीडिया संगठनों का दावा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान 60 लाख से अधिक अवैध अप्रवासी देश में दाखिल हुए हैं।

यूक्रेन के कुछ हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजे

कीव
 यूक्रेन के कई क्षेत्रों में देर रात हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई और सायरन की आवाजें सुनी गयी थी। देश के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय ने हवाई हमले की चेतावनी जारी की थी।

मंत्रालय के अनुसार देश के माइकोलाइव क्षेत्र में कल देर रात हवाई हमले के सायरन बजने लगे, इसके साथ ही यूक्रेन-नियंत्रित हिस्से खेरसॉन क्षेत्र में सायरन की गूंज सुनायी दी गयी थी।

यूक्रेन की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माइकोलाइव क्षेत्र में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। आज  तड़के मिकोलाइव, ओडेसा, निप्रॉपेट्रोस, किरोवोरॉड, चेर्कासी और विन्नित्सिया के क्षेत्रों के साथ-साथ यूक्रेन नियंत्रित खेरसॉन और ज़ैपसोरिज़िया क्षेत्रों में हवाई हमले के अलर्ट जारी किए गए हैं।

गाैरतलब है कि क्रीमिया ब्रिज पर आतंकवादी हमले के दो दिन बाद 10 अक्टूबर से रूस ने यूक्रेनी बुनियादी ढांचे के खिलाफ निरंतर सटीक हमले किए गए थे। इससे पहले फरवरी में यूक्रेनी पावर ग्रिड ऑपरेटर उक्रेनर्गो के प्रमुख ने कहा कि रूसी हमलों के कारण यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को करोड़ों डॉलर का नुकसान हो सकता है, जिसमें अरबों डालर का आर्थिक नुकसान हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed