ग्राम मोतीपुर में श्रेयांस ओझा फाउंडेशन ने किया नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन
दुर्ग
वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन, श्रेयांस एंड जी एसओझा फाउंडेशन एवं एस. के. केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ग्राम मोतीपुर पाटन में नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 50 लोगो का विभिन्न रोगों से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श, जांच और दवा का वितरण किया गया। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर शुगर, हिमोग्लोबिन का नि:शुल्क जांच भी किया गया।
इस अवसर पर एसके केयर के विशेषज्ञ डॉ पलक शर्मा, डॉ पल्लवी, डॉ संदीप रेड्डी, डॉ सकील अंसारी, डॉ रोशन बघेल, डॉ महेंद्र साहू, तुमेंद्र साहू मधु, हीना, तोषण, रेणु साहू, केनिता, खुशबु, शीतल साहू , वैभव बाजपेई, संतोष साहू, गीता विनोद दीवान ने अपनी सेवाएं दी। ग्राम मोतीपुर पाटन के सरपंच श्रीमति योगिता साहू, उपसरपंच बंजारे, सुमन शर्मा, मधु बाई तूरकाने , पुरुषोत्तम ,योगेश्वर साहू ने सहयोग प्रदान किया। शिविर कार्यों में विशेष रूप से वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद ओझा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधी मिश्रा, महामंत्री सुरेश मिश्रा एवं प्रांतीय महासचिव सुनील कुमार ओझा, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा ने योगदान दिया।