November 25, 2024

सपा विधायक बोले- देश से इतनी मोहब्बत तो पहले अपने कार्यालय पर तिरंगा फहराए RSS

0

संभल
यूपी के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जियाउर्रहमान बर्क के विवादित बयान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना आजादी से पहले देश पर राज करने वाले अंग्रेजों से की है। सपा विधायक ने अपने बयान में कहा कि केवल तिरंगा फहराने से देशभक्ति नहीं साबित होती। देश के प्रति वफादारी के लिए मुसलमानों को किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। ये लोग मुद्दों से भटकाना चाहते हैं, इसलिए मैं इसकी मुखालफत करता हूं। तिरंगा लगाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यह लोग मुद्दे से भटकाना चाहते हैं, इसलिए मैं इनका विरोध करता हूं।

विधायक द्वारा दिए गए बयानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश आजाद जरूर हुआ है, लेकिन पहले देश पर अंग्रेज राज कर रहे थे, आज वे लोग राज कर रहे हैं जिनका देश की आजादी में कोई भूमिका नहीं रही है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान दर्जनों लोग जेल गये जिसमें मुस्लिम भी शामिल हैं, लेकिन आरएसएस का कोई भी व्यक्ति स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल नहीं हुआ।  विधायक ने आरएसएस कार्यालय पर अभी तक तिरंगा न फहराने पर सवाल खड़ा किया और कहा कि ह‍म लोग हमेशा से तिरंगा लहराते आये हैं, लेकिन जो लोग आज घर-घर तिरंगा लगवा रहे हैं वो अपने गिरेबान में झांककर देखें। उन्होंने पूछा कि देश की आजादी के इतने साल बाद भी क्यों आज तक आरएसएस के कार्यालय पर तिरंगा नही फहराया गया। उन्‍होंने कहा, अगर तिरंगा से इतनी मोहब्बत करते हैं, तो अपने कार्यालय पर फहराते, हम तो हमेशा से फहराते आए हैं, हमारे लिए कोई नई बात नहीं, हम तो आगे भी इंशा अल्लाह देश की आजादी को तिरंगा फहरा कर मनाते रहेंगे। विधायक बर्क संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़ के पौत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *