कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, दूध लेने जा रहे हिंदू को आतंकियों ने मारी गोली
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने एक गैर-मुस्लिम मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मजदूर की हत्या सोमवार रात उस समय हुई जब वह दूध खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। पुलिस ने बताया कि मजदूर की पहचान जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले के दीपू के रूप में की गई है, जो जंगलात मंडी इलाके में एक सर्कस में काम करता था। इस सर्कस को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। सर्कस से जुड़े लोगों के पास अपनी सुरक्षा भी थी। मजदूर की हत्या की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा ने ली है।
पुलिस के मुताबिक, दीपू दूध खरीदने के लिए नजदीकी बाजार गया था, तभी मोटरसाइकिल से आए दो युवकों ने रात साढ़े आठ बजे उसे करीब से तीन गोलियां मारीं। पुलिस ने बताया कि दीपू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लश्कर एक तैयबा ने ली जिम्मेदारी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और उन्होंने जिला पुलिस को जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
इस साल की कश्मीर में तीसरी टारगेट किलिंग
इस साल जम्मू-कश्मीर में यह तीसरा लक्षित हमला है। आतंकवादियों ने 27 फरवरी को एक कश्मीरी पंडित बैंक गार्ड- 43 वर्षीय संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। संजय कुमार भी पुलवामा जिले में एक दुकान से किराने का सामान खरीद रहे थे। उससे कुछ दिन पहले, जम्मू-कश्मीर के एक पुलिसकर्मी का बेटा एक हमले में घायल हो गया था।
आतंकियों ने दीपू को मारी 3 गोलियां
आतंकवादियों ने दीपू को करीब से तीन गोलियां मारीं। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और अंधेरे का फायदा उठाकर तेजी से फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि सर्कस जंगलाट मंडी इलाके में डेरा डाले हुए है। एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।