काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल मे संस्कृति युवा चरित्र निर्माण शिविर का समापन
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने गुरूकुल को 5 लाख रू.देने की घोषणा की
मण्डला
काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट गाजीपुर मंडला में गुरुकुल संस्कृति युवा चरित्र निर्माण शिविर का समापन किया गया कार्यक्रम में 11 कुंडीय यज्ञ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज (अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता कुरुक्षेत्र हरियाणा) के द्वारा की गई एवं मां नर्मदा गोशाला का उद्घाटन मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के कर कमलों द्वारा हुआ।श्री कुलस्ते जी द्वारा 5 लाख रुपए गुरुकुल परिवार को देने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा लाठी, तलवार, भाला प्रदर्शन वे अनेक योगिक क्रियाओ का प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ विद्वानों द्वारा धर्म संस्कृति वेदों के बारे में बौद्धिक उपदेश दिया गया।
इन विद्वान की रही उपस्थिति–
गुरुकुल कालवा जींद हरियाणा से आचार्य राजेंद्र जी महाराज, उत्तर प्रदेश गुरुकुल से आचार्य कुलदीप जी, आचार्य राजेश जी होशंगाबाद, गुरुकुल से ऋतस्पति जी महाराज, खड़े श्री जी महाराज, वानप्रस्थी धर्म मुनिजी महाराज, अंगिरा जी एवं अनेक विद्वान की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधी मंडला क्षेत्र के विधायक देवसिंह सैयाम, मंडला से पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके एवं मंडला नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाह के अलावा सरपंच, भूतपूर्व सैनिक प्रेम लाल गुप्ता, संजय ठाकुर,भानु खत्री, अधिवक्ता दुर्गेश यादव, प्रेम लाल यादव, कटरा उपसरपंच दिलीप गौतम, विभु आर्य जी, रामचंद्र आर्य जी, महेंद्र आर्य जी, पूरन सिंह ठाकुर, बाली जी, तांबे जी, कटरा से डॉ मुकेश मौर्य, डॉ विकास राय महाराजपुर, डॉ नील सिंह महाराजपुर, वकील अजय शर्मा, डॉ प्रीति मौर्या, डॉ श्वेतल राय, नूपुर डोंगसरे आदि अन्य बहुत से गणमान्य नागरिक पहुंचे। कार्यक्रम की समाप्ति काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल के संचालक आचार्य भीम देव जी महाराज के उद्बोधन के द्वारा की गई।