चंद्रपुरा ग्राम पंचायत हेलीकॉप्टर से टीकमगढ़ पहुंची बारात
ग्राम पंचायत में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात देख आश्चर्यजनक हुए ग्रामीण
टीकमगढ़
वधू पीलीफीर बरेली से करीब 65 किलोमीटर पीलीफीर झारखंड से टीकमगढ़ आए वधू पक्ष के लोग टीकमगढ़ जिले के होटल सिल्वर रिसोर्ट होटल पहुंची बारात हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार होंगे सात फेरे सुबह हेलीकॉप्टर से होगी विधा पुनः चंद्रपुरा आएगा हेलीकॉप्टर
टीकमगढ़ जिले के जतारा जनपद पंचायत अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात जाने का मामला सामने आया जहां हेलीकॉप्टर को ग्राम पंचायत में आते लोग आश्चर्यजनक रह गए फिर संध्या समय जब बारात रवाना हुई तो लोगों में विभिन्न जन चार्चाओं का विषय रही
जानकारी देते हुए संरपच अंतरसिंह निवासी चंद्रपुरा ने बताया कि जतारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चंद्रपुरा से संध्या समय हेलीकॉप्टर से बरात रवाना हुई । बताया कि वर सत्या अहिरवार उम्र 22 साल निवासी चंद्रपुरा की बरात टीकमगढ़ जिले मना हुआ बीआईपी होटल सिल्वर रिसोर्ट पहुंची वहीं वधू पहले से ही टीकमगढ़ सिल्वर रिसोर्ट होटल में पहुंच चुके वही ग्राम में विभिन्न रसामों को पूर्ण कर बरात हेलीकॉप्टर से एंव अन्य अपने निजी वाहनों से टीकमगढ़ होटल पहुंची जहां रात्रि में हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार विवाह हुआ वहीं दूसरे दिन रिति रिवाज के अनुसार बड़े धूमधाम से विदा हुई । वहीं बताया गया कि बरेली से करीब 65 किलोमीटर पीलीफीर झारखंड से आए वधू पक्ष के लोगों । पुनः चन्द्रपुरा गांव आया हेलीकॉप्टर।