October 7, 2024

आज सोना हुआ सस्ता, चांदी की बढ़ी चमक, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

0

मुंबई
 लग्न के सीजन में अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी और अच्छी खबर है। फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब 9400 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। दरअसल सोना सस्ता होकर 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब तो चांदी 70500 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब बिक रही है।

अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें, क्योंकि गोल्ड की कीमत उच्चतम स्तर से करीब 1,500 रुपये कम दर्ज की जा रही है। गिरती कीमत देख सोना खरीदारों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है, जो मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।

दूसरी ओर चांदी के रेट में भी गिरावट का सिलसिला जारी है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत काफी नीचे गिर गई। इसके साथ ही 30 मई को कीमत में 130 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद 24 कैरेट (10 ग्राम) 60,010 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 54,970 रुपये में बिकता नजर आया।

सोना खरीदने से पहले बड़े शहरों में रेट की जानकारी प्राप्त कर लें। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,750 रुपये, जबकि 22 कैरेट की कीमत 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की जा रही है। इसके अलवा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,600 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाला सोना 55,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आ रहा है।

इसके साथ ही तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट वाला सोना 52,285 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। अगर आपने सोना खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।

देश के सर्राफा बाजार में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें। इससे पहले घर बैठकर रेट की ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो ग्राहकों का दिल जीतने के लिए काफी है। मार्केट में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके बाद SMS के जरिए रेट्स की जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *