November 25, 2024

1 जून से बढ़ेंगी ओला और एथर जैसे EVs की प्राइस?

0

नईदिल्ली

भारत में 1 जून 2023 से ओला, एथर, हीरो, ओकिनावा, सिंपल वन और टीवीएस जैसी अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतें बढ़ने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारी उद्योग मंत्रालय प्रति इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी राशि को कम करने जा रही है। सब्सिडी मिलने के कारण पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। भारत में दो सबसे लोकप्रिय ब्रांड ओला और एथर हैं, लेकिन इनकी कीमतें बहुत जल्द बढ़ने वाली हैं। अगर आप आने वाले महीने में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर बताने जा रहे हैं कि सब्सिडी कम होने के बाद बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों पर कितना असर पड़ेगा।

 

कितने हजार बढ़ेगी कीमत?

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स 1 जून 2023 से महंगे होने के लिए तैयार हैं, क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक्स-फैक्ट्री प्राइस पर मिलने वाली 40% सब्सिडी को अब 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा। यह एक बड़ी कटौती है, जो स्वाभाविक रूप से ईवी की प्राइस को बढ़ा देगा। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब EV 2W की बिक्री महीने-दर-महीने घट रही है।

सब्सिडी का क्या चक्कर है?

आपको बता दें कि सरकार ने सब्सिडी के रूप में FAME 2 स्कीम के लिए 10,000 करोड़ रुपये निर्धारित किया था। साथ ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व्हीकल्स की डिमांड को बढ़ाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने इस प्रोत्साहन राशि को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया था। इसके परिणामस्वरूप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में उछाल देखने को मिला। वहीं, ईवी मार्केट को एक रफ्तार मिलने के बाद सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर दी जाने वाली FAME सब्सिडी को 1 जून 2023 से मौजूदा 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh करने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने एक्स-फैक्ट्री प्राइस पर मिलने वाली 40 प्रतिशत सब्सिडी को घटाकर 15 प्रतिशत करने का फैसला किया है।

कीमत बढ़ने के बाद ओला की कीमतें?
वर्तमान में एथर, ओला, बजाज और टीवीएस जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलती हैं। ऐसे में ओला S1 एयर (4 kWh Battery) की कीमत 84,999 रुपये है, जिसकी कीमत 1 जून से लगभग 30,000 से 35,000 तक बढ़ सकती हैं। यानी कि इस प्राइस हाइक के बाद 1 लाख के पार हो जाएगी। इसी तरह S1 की (मौजूदा कीमत 1.15 लाख रुपये) और S1 Pro की (मौजूदा कीमत 1.25 लाख, एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमतें लगभग 25,000 से 35,000 तक बढ़ जाएंगी।

प्राइस हाइक के बाद एथर की कीमत?

इसी तरह एथर 450X (माजूदा कीमत 98,079 रुपये एक्स-शोरूम) की कीमत भी कीमत भी लगभग 25,000 से 35,000 तक बढ़ जाएंगी। इसका मतलब है कि जो ईवी अभी हमें अभी 98,079 रुपये में मिल जाएगी, वही ईवी 1 जून के बाद लगभग 1.30 लाख के आस-पास मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *