November 24, 2024

छ: साल में तीन हजार बच्चो की पालन हार बनी चाइल्डलाइन

0

राजगढ़
अहिंसा वेलफेयर सोसायटी के द्वारा राजगढ़ जिले में जनवरी 2016 से चाइल्ड लाइन का संचालन किया जा रहा है चाइल्ड लाइन देखरेख एवं सुरक्षा वाले बच्चों के लिए लगातार जिले में सक्रिय है जिसमें 6 टीम मेंबर्स एक काउंसलर एक कोआॅर्डिनेटर के साथ ही 1 वालंटियर है जो लगातार अपनी सेवाएं बच्चों के हित में दे रहे हैं। चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के नेतृत्व में अहिंसा वेलफेयर सोसायटी राजगढ़ के द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है।

चाइल्ड लाइन 1098 एक ऐसा टोल फ्री नंबर है जो पूरे देश में कहीं से भी बच्चों की मदद के लिए कोई भी कॉल कर सकता है राजगढ़ जिले में इसका संचालन 2016 से किया जा रहा है जोकि आज तक काफी गरीब असहाय एवं बेघर बच्चे, अनाथ बच्चे, गुमशुदा एवं लावारिस बच्चे, पीड़ित बच्चे,शिक्षा से वंचित बच्चे, स्वास्थ्य से वंचित बच्चे, एवं अन्य वह बच्चे जिन्हें देखरेख एवं सुरक्षा की जरूरत थी, उन बच्चों तक चाइल्डलाइन की टीम पहुंची एवं प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति के सहयोग से बच्चों की मदद की है।

इस तरह से किया जा रहा टीम द्वारा काम। चाइल्डलाइन टीम द्वारा राजगढ़ जिले में लगातार अपनी सक्रियता को लेकर काम किया जा रहा है जिसमें 2016 से आज तक की बात की जाए तो 2923 बच्चों की मदद की है जिसमें शोषित बच्चे,बाल विवाह से पीड़ित, बच्चे भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चे, मेडिकल वाले बच्चे, बालश्रम वाले बच्चे, बच्चे  जिस तरह की भी कोल मिली तत्काल टीम मौके पर पहुंची और बच्चो के भविष्य को लेकर क्या अच्छा हो सकता की दिशा में काम किया ।

बच्चे जिनकी मदद की
ऐसे बच्चे जो अपने माता पिता को छोड़कर घर से भाग गए या फिर कहीं बिछड़ गए ऐसे 262 बच्चों की टीम द्वारा मदद की और उन्हें परिजनों तक पहुंचाया इसी के साथ 402 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने शिक्षा से अपना मन मोड़ लिया और शिक्षा से दूरी बना ली ऐसे बच्चों को शिक्षा से जुड़ा 344 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें स्वास्थ्य का लाभ दिलवाया और 171 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया और 144 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें बालश्रम से मुक्त कराया इसी के साथ 699 बच्चे ऐसे हैं जो कहीं ना कहीं शोषित थे उनकी मदद की है इसके साथ अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में टीम द्वारा कोविड-19 काल में 150 बच्चों को सूखा राशन भी उपलब्ध कराया इसी के साथ संस्था के माध्यम से लगातार कोविड-19 काल में फूड पैकेट भी गरीब असहाय बच्चों के परिवार तक पहुंचाया जिले में है सक्रिय चाइल्डलाइन की टीम ।

टीम की अगर बात क की जाए तो पूरे राजगढ़ जिले में सक्रिय है जो कि लगातार जिले के विभिन्न शहरों में एवं गांव में अपनी गतिविधियां लगातार कर रही जिससे कि लोगों में जागरूकता आए एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद की जाए इसको लेकर चाइल्डलाइन की टीम नियमित लोगों तक पहुंच बना रही है जिसमें टीम अपनी आउटरीच गतिविधि के माध्यम से लोगों को 1098 के बारे में बता रही है और वहां से बच्चे की समस्या निकालकर प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति के सहयोग से बच्चों की मदद कर रही है टीम द्वारा इसी के साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में समुदाय एवं बच्चों के साथ ही आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में जाकर भी गतिविधि आयोजित कर रही है जिससे कि अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता आए और बच्चों की मदद की जाए।

जानकारी के अनुसार बच्चो से संबंधित उत्पीड़न या बच्चो के अधिकार का हनन होना जहा भी पाया इसे कई केस में टीम एफ आई आर भी दर्ज कराते हुवे  बच्चों के अधिकार दिलाना और अंत तक उसके हक की लड़ाई लड़ना इसको लेकर भी टीम लगातार जागरूक है टीम द्वारा कई केस में फरियादी बन कर  एफ आई आर कराई एवं आरोपियों को जेल तक भिजवाया और बच्चों की मदद की है। टीम के डायरेक्टर अरुणसतालकर, समन्वयक मनीष दांगी,नरेंद्र व्यास,शानू जाटव,रजनी प्रजापति, निकिता साहू, बालू विश्वकर्मा, राहुल गोर रमेश दांगी, निकिता  मुख्य भूमिका निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *