November 25, 2024

वन्दे भारत रैक का सफल ब्रेकिंग परीक्षण

0

कोटा
 पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में वंदे भारत रैक का अब तक नौ दिन तक अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पर सफ़ल ब्रेकिंग परीक्षण किया गया।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंकड़ों को संरक्षित करने का कार्य एवं ब्रेकिंग परीक्षण 22 मई से प्रारम्भ कर 30 मई को पूरा किया गया।  ब्रेकिंग टेस्ट कोटा सवाईमाधोपुर खंड में गुड़ला-लाबान स्टेशन के मध्य अप एवं डाउन दिशा मे किया गया जिसमें  कुल 9 बार 160 किलोमीटर प्रति घंटे गति एवं 11 बार 60, 80 किलोमीटर प्रति घंटे पर किया गया, गति एवं ब्रेकिंग परीक्षण के उपरांत कोटा यार्ड में खड़ी स्थिति में पार्किंग ब्रेक परीक्षण किया गया।

सूत्रों ने बताया कि एकत्र किए डेटा को टीम आरडीएसओ एक रिपोर्ट बनाकर बोर्ड में भेजेगी। यह ब्रेकिंग ट्रायल आरडीएसओ, लखनऊ के निर्देशक(टेस्टिंग मनोज कुमार के निर्देशन एवं कोटा मंडल के सबंधित विभाग के अधिकारियों और पर्यवेक्षक के समन्वय से किया गया।
इस पूर्ण ट्रायल में कोटा के ट्रैफिक निरीक्षक अरविंद पाठक एवं लोको निरिक्षक पदम् सिंह ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन,लखनऊ की टीम को-आर्डिनेट किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *