November 25, 2024

समपार फाटक क्रमांक बीके 72 एवं बीके -93 को बंद होने से ट्रेने रद्द

0

बिलासपुर

रेलवे द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास नवाचार, नेटवर्क क्षमता में विस्तार तथा अधोसंरचना विकास हेतू विभिन्न कार्य किए जा रहे है जिससे यात्री सुविधाओं के साथ साथ रेल परिचालन और भी संरक्षित एवं निर्बाध गति से परिचालित किया जाएगा ।

इस कड़ी में 4 एवं 11 जून,को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-कटनी सेक्शन मे शहडोल-बधवाबारा एवं लोरहा-चंदिया रोड स्टेशन के मध्य समपार फाटक क्रमांक बीके-72 एवं बीके -93 को बंद कर उसके स्थान पर कट एवं कवर मेथड से लो हाईट सबवे (कम उचाई वाले भीतरी पुल) का निर्माण कार्य किया जायेगा ।

स्थानीय लोगों की सुविधा एवं मांग के दृष्टिगत तथा सड़क मार्ग को सुचारू रूप से परिचालित करने हेतु यह कार्य किया जाएगा । यह कार्य4 जून को 6.30 घंटे का एवं 11 जून को 07.30 घंटे का ट्रेफिक ब्लॉक कर इस कट एवं कवर मेथड से लो हाईट सबवे (कम उचाई वाले भीतरी पुल) का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा ।

रद्द होने वाली गाडियां
4 एवं 11 जून को 08747/08748 बिलासपुर कटनी बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4 जून  को 08740 /08739 बिलासपुर शहडोल बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4 एवं 11 जून को 06618 /06617 चिरिमिरी-कटनी-चिरिमिरी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

रिशेड्यूल होने वाली ट्रेन
ट्रेन नंबर 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस 4 जून  को 2.30 घंटे विलंब से प्रारंभ होगी।
ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनांक 10 जून को 4.00 घंटे विलंब से प्रारंभ होगी।
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 4 जून को 2.00 घंटे विलंब प्रारंभ होगी।
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 जून को 3.00 घंटे विलंब प्रारंभ होगी।
ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11 जून, को 4.15 घंटे विलंब प्रारंभ होगी।

समपार फाटक क्रमांक बीके-72 एवं बीके -93 को बंद कर उसके स्थान पर कट एवं कवर मेथड से लो हाईट सबवे (कम उचाई वाले भीतरी पुल) का निर्माण से स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ेगी तथा सड़क मार्ग से यातायात सुचारू रूप से परिचालित किया जाएगा। इसके बनने से गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तीव्रता आयेगी तथा क्षमता मे विस्तार होने से यात्री सुविधाओं के लिए उन्नत एवं बेहतर कार्य किया जा सकेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *