राज्यपाल पटेल ने रोशनपुरा की संजीवनी क्लीनिक में स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया
भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज अपने जन्म-दिवस के शुभ प्रसंग में वार्ड क्रमांक 24 रोशनपुरा स्थित संजीवनी क्लीनिक पहुँचे और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। क्लीनिक में बच्चों, उनके माता-पिता के साथ जन्म-दिवस की खुशियाँ मनाई। बच्चों के साथ केक काट कर अपने हाथ से बच्चों को खिलाया।
राज्यपाल पटेल ने संजीवनी क्लीनिक में बच्चों को फलों की टोकरी भेंट की और मिष्ठान का वितरण किया। राज्यपाल ने वार्ड की आशा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने क्लीनिक में पंजीयन, जाँच और परामर्श सेवाओं की समीक्षा की और चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और रोगियों के साथ अनौपचारिक चर्चा की। राज्यपाल पटेल का क्लीनिक में चिकित्सकों द्वारा पौधा और अंग-वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
राज्यपाल के उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी, भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, राज्यपाल के चिकित्सक डॉ. बी. के. श्रीवास्तव, डॉ संगीता जैन, संजीवनी क्लीनिक के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे।