पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने जन्मदिन पर अस्पताल में बांटे फल
लाडली बहना योजना अंतर्गत लाडली बहनों को विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने प्रदान किए स्वीकृति पत्र
पृथ्वीपुर
पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक डॉक्टर से शिशुपाल यादव का जन्म दिवस मनाया गया पृथ्वीपुर विधायक ने सुबह अपने जन्मदिन की शुरूवात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर पहुंचकर की, उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना एवं उन्हें फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। उपस्थित स्टाफ द्वारा विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव का जन्मदिन मनाया गया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई वही भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव का जन्मदिन मना कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई
वही पृथ्वीपुर नगर के किले के मैदान में लाडली बहना योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ लाडली बहना योजना अंतर्गत लाडली बहनों को योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए, साथ ही क्षेत्र के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। गौरतलब है कि आगामी 10 जून से प्रत्येक पात्र महिलाओं के खाते में 1000 की राशि प्रतिमाह डाली जाएगी
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमा बुखारिया जी,पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर नापित जी,पूर्व विधायक अनीता नायक जी,जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र अग्रवाल जी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि केशव खटीक जी,बृजेंद्र मिश्रा जी (जिला कार्यसमिति सदस्य), किसान जिला महामंत्री राजेश साहू जी, प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ जिला संयोजक संजय त्रिपाठी जी, बड़े भाई श्री लखनचंद जैन जी, पूर्व जेरोन नगर परिषद अध्यक्ष राकेश शर्मा जी सहित माताएं, बहने एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे