सिद्धारमैया सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक आज, क्या पूरे करेंगे 5 चुनावी वादे?
कर्नाटक
कर्नाटक में प्रचंड जीत के बाद सिद्धारमैया सरकार की आज कैबिनेट बैठक होने जा रही है। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक पर हर किसी की नजर है। दरअसल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान पांच वादे किए थे, ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट पर हर किसी की नजर है कि क्या कांग्रेस सरकार इन वादों को पूरा करती है या फिर इसे टाल देती है। कर्नाटक में कांग्रेस को विधानसभा की कुल 224 में से 135 सीटों पर जीत मिली थी। प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस के हौसले काफी बुलंद हैं। लेकिन इस जीत के बाद अब लोगों की पार्टी पर नजर है कि क्या वह अपने चुनावी वादों को पूरा करती है और जनता के भरोसे पर खरा उतरती है।
कांग्रेस के 5 चुनावे वादे
गृह ज्योति योजना के तहत सभी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार मुखिया महिला को हर महीने 2000 रुपए की आर्थिक मदद अन्न भाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 10 किलो मुफ्त चावल दिया जाएगा युवा निधि योनजा के तहत दो वर्ष तक बेरोजगार स्नातक युवाओं को हर महीने 3000 रुपए, डिप्लोमा बेरोजगार जिनकी उम्र 18-25 है उन्हे 1500 रुपए प्रति माह शक्ति योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री केएच मुनियप्पा ने गुरुवार को कहा कि हमने पांच गारंटी का ऐलान किया था। हमने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। कल हम इसपर फैसला लेंगे। हमने वादा किया है कि 10 किलो चावल देंगे। इस बारे में कोई संदेह नहीं है, लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद हम इसे विस्तार से बताएंगे।