भोपाल विकास योजना प्रारूप-2031 प्रकाशित
30 जून तक लिये जायेंगे आपत्ति एवं सुझाव
भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भोपाल विकास योजना (प्रारूप)-2031 का प्रकाशन 2 जून, 2023 को कर दिया गया है। इसमें प्रस्तावित संशोधनों का विस्तृत विवरण मानचित्र सहित वेबसाइट mptownplan.gov.in पर उपलब्ध है। नागरिकों द्वारा इसका अवलोकन 30 दिन तक अवर सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग कक्ष क्रमांक 227 वी.बी.-2 द्वितीय तल मंत्रालय, आयुक्त भोपाल संभाग, कलेक्टर भोपाल, आयुक्त नगर निगम भोपाल और संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय भोपाल में कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय पर किया जा सकता है।
भोपाल विकास योजना (प्रारूप)-2031 में प्रस्तावित संशोधनों के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति या सुझाव देना हो, तो वह संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय भोपाल को कार्यालयीन समय में मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित होने की दिनांक 2 जून से 30 दिन के भीतर लिखित में प्रस्तुत कर सकेगा। राज्य शासन द्वारा इन पर विचार कर लागू किया जायेगा।