November 26, 2024

नेपाल के संबंधों में नए इतिहास की शुरूआत…Nepal के PM प्रचंड ने की MP की सराहना

0

इंदौर
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इन दिनों इंदौर प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने कहा कि, भारत और नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरूआत हुई है। भारत नेपाल के बीच संबंधों में नए आयाम जुड़े है। यह बात उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके सम्मान में इंदौर में दिये गये रात्रि भोज में कही है। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने अपने सम्बोधन में कहा कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल की मुलाकात के दौरान कहना कि हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे और इसी भावना से, हम सभी मुद्दों का, चाहे बाउंड्री का हो या कोई और विषय, सभी का समाधान करेंगे यह हमारे लिये खुशी और गर्व का विषय है।

प्रचंड ने कहा कि, मेरा प्रधानमंत्री के रूप में भारत भ्रमण चौथी बार हो रहा है। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के बीच जो सहमति हुई है, यह दूर तक जाने वाली सहमति है। कनेक्टीविटी, वॉटर रिसोर्स, ऊर्जा के क्षेत्र में जो सहमति बनी है, उसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे। मैं नेपाल जाकर नेपाली जनता को बताऊंगा कि भारत नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरूआत हुई है। भारत नेपाल के संबंधों में नए आयाम जुड़े है। इसको मजबूत करना हम सबका कर्तव्य है। प्रचंड ने कहा कि, मध्यप्रदेश में जो गर्मजोशी से स्वागत हुआ है वह अविस्मरणीय है। भगवान महांकाल के दर्शन कर मेरा सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जो विकास हुए है वह अभूतपूर्व है। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी।

सीएम शिवराज ने कही ये बात
कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस का मिशन मध्य प्रदेश, एमपी में किए ये 5 वादे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत भाषण देते हुये प्रदेश की 9 करोड़ जनता और राज्य शासन की ओर से प्रधानमंत्री प्रचंड का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि, प्रचंड को हमारे बीच पाकर हम अभिभूत है, उनका स्वागत कर हम गौरवांवित हो रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और परम्पराएं लगभग एक जैसी है। ऐसा लग रहा है कि अपनों के बीच अपने ही आये है। कार्यक्रम का संचालक सांसद शंकर लालवानी ने किया। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का 4 दिवसीय भारत दौरा है, जिसमें 2 दिन वह मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *