सुकमा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 4 नक्सली के घायल होने की खबर
सुकमा .
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. भेज्जी थाना क्षेत्र में सक्रिय तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुना नर्कोम अभियान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
बताया जा रहा है कि तीनों आत्मसमर्पण नक्सली इलाक़े की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि की।
सुकमा में शनिवार सुबह एक बार फिर पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आई है। इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सली के घायल होने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जवानों को नक्सली कमांडर मंगड़ू की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी टीम को रेगड़गट्टा इलाके में टीम भेजी गई थी।
रेगड़गट्टा के समीप नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली खुद को कमजोर पाता देख, वहां से भाग खड़े हुए। फोर्स क्षेत्र की सर्चिंग कर रही है। घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले है, जिसके आधार पर कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। बता दें इलाके की सर्चिंग जारी है। वहीं एसपी किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।