पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा एक अनोखी पहल खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों से किया जनसंवाद
धार
धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए थाना डही के ग्राम बड़वान्या में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खाटला बैठक कर ग्राम वासियों के साथ जनसंवाद किया गया, ग्रामीणों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, नशे से होने वाले नुकसानो से भी अवगत कराया। परिवार समाज एवं गांव में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करें हमेशा उनका सम्मान करने हेतु प्रेरित किया।
पेसा एक्ट के तहत गांव में होने वाले मामूली विवादों का गांव में ही बैठकर निराकरण करना बताया । अंधविश्वास के कारण सरदारपुर में घटी घटना से भी ग्रामीणों को अवगत कराया एवं अंधविश्वास एवं गलत रूढ़िवादी परंपराओं से दूर रहने की सलाह दी। सभी ग्राम वासियों द्वारा पुलिस अधीक्षक की इस अनूठी पहल की सराहना की गई। कार्यक्रम में एसडीएम कुक्षी नवजीवन पवार, एसडीओपी कुक्षी धीरज बब्बर, टीआई कुक्षी बृजेश मालवीय , भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, ग्राम बड़वान्या और आसपास के गांव के सरपंच पटेल, विधायक प्रतिनिधि राजीव शर्मा, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। थाना प्रभारी डही प्रकाश सरोदे ने सभी का आभार व्यक्त किया। बडवान्या कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा डही में नवनिर्मित बेरिक भवन का लोकार्पण भी किया गया।