November 27, 2024

अंतर्राष्ट्रीय अभिलेखागार सप्ताह

0

संचालनालय पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय रायपुर में आज दिनांक 05/06/2023 को अंतर्राष्ट्रीय अभिलेखागार सप्ताह 05-19 जून 2023 के अवसर महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर की कला वीथिका (आर्ट गैलेरी) में “छत्तीसगढ़ के महत्त्वपूर्ण अभिलेखों की छायाचित्र प्रदर्शनी” का उदघाटन संचालक श्री विवेक आचार्य के द्वारा किया गया ।

यह छायाचित्र प्रदर्शनी अभिलेखागार में उपलब्ध महत्त्वपूर्ण अभिलेखों में से चयनित अभिलेखों में 1) सन् 1952 में भारत के विभिन्न विलीनीकृत राज्यों जैसे रायगढ़ जशपुर, बस्तर, कांकेर, सरगुजा, नांदगाँव और कवर्धा के झंडों का चित्रमय विवरण सारंगढ़, 2) क्रांतिकुमार भारतीय द्वारा दिये गए वक्तव्य, स्वरचित कविता “वीरों की होली”, 3) 22 नवंबर से 27 नवंबर 1933 तक गांधीजी के छत्तीसगढ़ में आगमन से संबन्धित दस्तावेज़ 4) काशी नगरी प्रचारणी के हीरक जयंती उत्सव पर मध्यप्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी पं. रविशंकर शुक्लजी का सम्मेलन और गोष्ठी के उदघाटन अवसर पर राष्ट्रभाषा के संबंध में भाषण 5) राजिम ग्राम पंचायत का गठन 1938-1941 से संबन्धित दस्तावेज़ और 6) सन् 1949 में श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य का रायपुर के राजकुमार कालेज में आगमन इत्यादि से संबन्धि लगभग 150 पृष्ठों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 05 जून 2023 से 09 जून 2023 तक दर्शकों के लिए निःशुल्क सुबह 10:00 से शाम 06:00 तक उपलब्ध रहेगा। महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय, रायपुर के सभागार में दिनांक 09 जून 2023 सुबह 11:00 बजे से व्याख्यान कार्यक्रम का भी आयोजन होगा ।

इस अवसर पर विभागीय उप संचालक / अभिलेखागार प्रभारी डॉ. प्रताप चंद पारख संचालक श्री ए.एल. पैकरा, उप संचालक सुश्री शाना सोनल, सहायक अभियंता श्री सुभाष जैन मुख्य रसायनज्ञ श्रीमती फलाबिया सुकृता तिर्की व विभाग के सभी अधिकारी / कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

उप-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *