November 15, 2024

गरोठ में 65 फीट ऊंचे श्रीराम टावर से सुनाई देगी हनुमान चालीसा

0

 गरोठ
श्रीराम युवा सेना गरोठ द्वारा नगर में 65 फीट ऊंचा श्रीराम टावर स्थापित किया गया है। इसके चारों तरफ लाउड स्पीकर लगे हैं। इससे नगर में हनुमान चालीसा का पाठ सुनाई देगा। टावर का लोकार्पण विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मालवा प्रांत प्रचारक नंददास दंडोतिया एवं पंडित मिथिलेश नागर के की उपस्थिति में सात जून को सुबह टावर का शुभारंभ होगा।

पांच लाख रुपये की लागत से लगाया टावर

श्रीराम टावर से नगर में सुबह व शाम को रामधुन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ होगा। हनुमान चालीसा का पाठ घर-घर तक सुनाई दे इसके लिए पांच लाख रुपए की लागत से नगर के मध्य में श्री सत्यनारायण मंदिर में 65 फीट ऊंचा टावर खड़ा किया गया है।

टावर के चारों तरफ लाउडस्पीकर लगे हैं

इंदौर के इंजीनियरों के द्वारा 20 दिन में टावर स्थापित किया गया है। टावर में चारों तरफ लाउडस्पीकर लगे है। टावर की देखरेख श्रीराम सेना करेगी। टावर के शुभारंभ को लेकर शनिवार को श्रीराम सेना द्वारा तैयारियों को लेकर सत्य नाथ मंदिर परिसर में बैठक भी आयोजित हुई थी। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया सहित श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं को पीले चावल देकर निमंत्रण भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed