हर घर झंडा अभियान अंतर्गत शा. आईटीआई में झंडा वितरण
डिंडोरी
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना जन शिक्षण संस्थान डिण्डौरी द्वारा मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत "हर घर झंडा" वितरण के साथ अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। इस श्रृंखला में आज 8 अगस्त को शा. आईटीआई में झंडा वितरण का कार्यक्रम प्राचार्य रमेश मरावी की उपस्थिति में संपन्न हुआ l संस्थान के निदेशक दिवाकर द्विवेदी लोगों से त्योहारों के बीच अमृत पर्व स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के साथ आजादी के गौरव पूर्ण इतिहास को स्मरण करने के साथ आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने की अपील की l
इसअवसर पर संस्थान के रामकृष्ण गर्ग एवं लक्ष्मीनारायण बर्मन तथा औद्योगिक संस्थान के स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे l प्राचार्य रमेश कुमार मरावी के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में संस्थान को इस अभियान को जन-जन तक पहुचाने में विशेष सहयोग मिल रहा है । ज़न शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों, लाभार्थियों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के छात्राओं के उत्साह को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा l
"हर घर झण्डा" अभियान के लक्ष्य एवं उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया जा रहा है तथा आजादी के अमृत महोत्सव के इस पावन पर्व को यादगार बनाने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैl आयोजन के दौरान विद्यालय छात्रों के साथ निकाली गई रैली में जन समुदाय का सम्मिलित होना सुखद, उत्साहवर्धक एवं प्रेरणा दायक रहा। इस आयोजन में संस्थान के रामकृष्ण गर्ग एवं लक्ष्मीनारायण बर्मन का , विशेष योगदान रहा।