दिल्ली में ‘फीता काट’ जंग, केजरीवाल और LG के बीच पहली बार ऐसा टकराव; फोर्स की भी तैनाती
नई दिल्ली
दिल्ली में आईपी यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन को लेकर दिल्ली सरकार और राजभवन के बीच टकराव बढ़ गया है। राजभवन की ओर से जहां कहा गया कि एलजी वीके सक्सेना गुरुवार को सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन करेंगे तो दिल्ली सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10:30 पर फीता काटेंगे। दोनों ओर से हुए ऐलान के बीच कैंपस में भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के पहुंचने और हंगामे के आसार की वजह से फोर्स की भी तैनाती करनी पड़ी।
दिल्ली के एलजी और मुख्यमंत्री के बीच अधिकारों की जंग नई नहीं है। कूड़े के पहाड़ों से लेकर यमुना की सफाई तक पर क्रेडिट को लेकर भी दोनों पक्षों में खींचतान होता रहा है। हालांकि, ऐसा संभवत: पहली बार हुआ जब दोनों के बीच फीता काटने को लेकर टकराव की बात सामने आई। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे तो राजभवन ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें पहले से जानकारी दी जा चुकी है कि एलजी वीके सक्सेना कैंपस को विद्यार्थियों को समर्पित करेंगे।