September 30, 2024

‘अश्विन के साथ जो बर्ताव किया गया, ऐसा किसी के साथ नहीं होता’, सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लताड़ा

0

नई दिल्ली
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 209 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही लंबे समय बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना भारत का टूट गया। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, जिस कारण टीम को एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अश्विन को बाहर करना पड़ा भारी: भारत की हार के बाद रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कई दिग्गजों का मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का यह फैसला सही नहीं था। सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील गावस्कर तक ने इस फैसले पर निराशा व्यक्त की है।

सुनील गावस्कर को आय़ा गुस्सा
 पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर अश्विन की टीम को बाहर किए जाने फैसले को समझ नहीं पा रहे हैं। मिड-डे के लिए अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने अश्विन को लेकर कई बातों का जिक्र किया है। गावस्कर ने लिखा कि भारत में किसी दूसरे टॉप क्रिकेटर के साथ ऐसा हैरान करने वाला बर्ताव नहीं किया गया है, जैसा टॉप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ किया गया। नंबर-वन बैटर को ड्रॉप किया जाता? सुनीला गावस्कर ने सवाल पूछा कि क्या कोई बल्लेबाज आईसीसी में टॉप रैंकिंग पर होता तो उसे बाहर किया जाता? अगर वह पिछले कुछ समय से घास वाली पिचों पर रन नहीं बना पाया हो तो क्या उसे टीम से बाहर कर दिया गया होता? बिल्कुल नहीं। गावस्कर के मुताबिक अश्विन के साथ जिस तरीके का व्यवहार किया गया है वो आज से पहले भारतीय क्रिकेट में किसी क्रिकेटर के साथ नहीं हुआ था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *