September 24, 2024

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन में 73.52 प्रतिशत मतदान

0

पंचायत उप निर्वाचन में 55.40 प्रतिशत मतदान

भोपाल

नगरीय निकायों के पार्षदों के उप निर्वाचन के लिये शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 73.52 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है। इसमें से 72.34 प्रतिशत महिला मतदाता और 74.65 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। साथ ही पंचायत उप निर्वाचन में 55.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें 54.04 प्रतिशत महिला मतदाता और 56.60 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है।

पार्षद पद के उप निर्वाचन के लिये जिला मुरैना में 63.80 प्रतिशत, सागर में 77.30, सतना में 69, शहडोल में 85.10, छिंदवाड़ा में 70.90, देवास में 90, बुरहानपुर में 87.20, धार में 89.40, मंदसौर में 69.80 और नीमच में 73.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 16 जून को सुबह 9 बजे से होगी। सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना 17 जून को सुबह 8 बजे से होगी। पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 17 जून को और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों में 11 पार्षदों के निर्वाचन के लिये 13 जून को मतदान हुआ। नगरीय निकाय सतवास जिला देवास, जौरा जिला मुरैना, बिलहरा और बादरी जिला सागर, सतना, बुढ़ार जिला शहडोल, छिन्दवाड़ा, डोंगरपरासिया जिला छिन्दवाड़ा, रतनगढ़ जिला नीमच, शाहपुर जिला बुरहानपुर और मंदसौर के एक-एक वार्ड में पार्षद के लिये मतदान हुआ।

पंचायतों में निर्वाचन

त्रि-स्तरीय पंचायतों में 2 जिला पंचायत सदस्य, 5 जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिये निर्वाचन होना था। जिला पंचायत सदस्य के लिये पन्ना और सतना जिले के एक-एक वार्ड में तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये जिला टीकमगढ़, डिंडौरी एवं रायसेन में एक-एक और शहडोल में दो वार्ड में मतदान हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *