September 30, 2024

ग्राम सिलपिड़ी में प्राकृतिक खेती आधारित प्रशिक्षण आयोजित किया गया

0

डिंडौरी

डिंडौरी ग्राम सिलपिड़ी ग्राम पंचायत चाड़ा में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सह परियोजना संचालक आत्मा द्वारा खरीफ फसल एवं  अन्ना की बुआई से पूर्व खेत की तैयारी से लेकर बीज उपचार, नीदा नियंत्रण को ले कर प्राकृतिक खेती आधारित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें एसएडीओ बीटीएम, कृषि प्रशिक्षण केंद्र डिंडौरी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तकनीकी सहायक एवं प्राकृतिक खेती संबंधित एनजीओ से  प्रदीप साहू उपस्थित रहे।

जिसमे कृषकों को खरीफ फसल पूर्व खेती की तैयारी एवं जैविक विधि से बीज उपचार, मोटे अनाजों का संरक्षण एवं केंचुआ खाद एवं बीज अमृत खाद मटका, खाद जीवामृत, खाद पंचगव्य आदि के बारे में बनाने की विधि के बारे में कृषकों को समझाया गया। मोटे अनाजों का महत्व एवं बाजार में इसकी मांग और विभिन्न प्रकार के व्यंजन के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात कृषकों को प्राकृतिक कीटनाशक तैयार कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *