October 1, 2024

स्क्वैश विश्व कप : भारत ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 4-0 से हराया

0

चेन्नई
 भारत ने अपने स्क्वैश विश्व कप अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए  यहां एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में अपने पहले पूल बी मुकाबले में हांगकांग को 4-0 से हरा दिया। सेंट्रल एट्रियम में और उसके आसपास जमा हुई भीड़ से उत्साहित, दूसरी वरीयता प्राप्त भारत दिन के अंतिम टाई में छठी वरीयता प्राप्त हांगकांग पर पूरी तरह से हावी रहा।

जहां अभय सिंह और स्थानीय पसंदीदा खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने सीधे गेम में जीत दर्ज की, वहीं देश के शीर्ष क्रम के पुरुष खिलाड़ी सौरव घोषाल को जीत हासिल करने के लिए चार गेम की जरूरत थी। टाई के आखिरी मैच में, तन्वी खन्ना ने शानदार जीत के साथ भारत के नाबाद रिकॉर्ड को बरकरार रखा।

अभय ने चुंग यट लांग को 7-2, 7-3, 7-6 से हराया, वहीं, जोशना ने हेली फंग को 7-1, 7-5, 7-5 से हराया। सौरव घोषाल ने यू लींग को 5-7, 7-2, 7-5, 7-1 से और तन्वी खन्ना ने से यी लेम टूबी को 5-7, 6-7, 7-1, 7-4, 7-3 से हराया। अन्य मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त मिस्र ने पूल ए के एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से रौंदा जबकि जापान और मलेशिया ने भी दिन में 3-1 से जीत दर्ज की।

 

लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में, आकर्षी बाहर

जकार्ता
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारतीय बैडमिंन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बुधवार को यहां मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी ली के खिलाफ 21-17 21-13 से जीत दर्ज की। लक्ष्य अगले दौर में चीन के ल्यू गुआंग झू और हमवतन किदांबी श्रीकांत के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। भारत के प्रियांशु राजावत ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्हें थाईलेंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ वाकओवर मिला।

दूसरे दौर में हालांकि राजावत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि उन्हें डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस और दूसरे वरीय स्थानीय खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के खिलाफ खेलना होगा। भारत की युवा महिला खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को हालांकि महिला एकल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। आकर्षी के पास कोरिया की दूसरी वरीय आन से यंग का कोई जवाब नहीं था और उन्हें 10-21 4-21 से हार झेलनी पड़ी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *