October 1, 2024

मोदी के वेलकम को सजा अमेरिका, बाइडेन देंगे डिनर, दिग्गजों से मीटिंग

0

वाशिंगटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका काफी उत्साहित है। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन प्राइवेट डिनर देने वाले हैं। वहीं, कई कंपनियों के सीईओ के साथ भी उनकी बैठक होने वाली है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरा अमेरिका उत्साहित है। जगह-जगह 'वेलकम मोदी' के होर्डिंग लगे हुए हैं।

पीएम मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे, जहां वे संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' समारोह का नेतृत्व करेंगे। उसी दिन वाशिंगटन जाएंगे जहां जो बाइडेन के द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे।

इसके अगली सुबह यानी 22 जून को पीएम मोदी का व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। यहां द्विपक्षीय बैठकें, प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता और नेताओं द्वारा बयान जारी किए जाएंगे। यहां पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत होगा, जिसमें कई प्रमुख अतिथि शामिल होंगे।

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का मुख्य आकर्षण केंद्र अमेरिकी कांग्रेस में उनका संबोधन होगा। 2016 के बाद यह दूसरी बार होगा जब वह इस सत्र को संबोधित करेंगे। यहां वह अमेरिकी कांग्रेस के कुछ सदस्यों से भी बातचीत कर सकते हैं।

जॉन एफ कैनेडी सेंटर में भी एक कार्यक्रम होगा। यहां पीएम मोदी यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के सीईओ भी उपस्थित रहेंगे। यहां चुनिंदा सीईओ से उनकी बैठक भी हो सकती है।

भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय बैठकों के दौरान रक्षा और तकनीक के अलावा कुछ प्रमुख समझौतों पर मुहर लगने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *