सोना – चांदी के भाव में भरी गिरावट, 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंची कीमत
मुंबई
अगर आप सोना (Gold) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने का भाव (Gold Rate Today) 3 महीनों के निचले स्तर पर आ गया है। डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में उछाल आने से ऐसा हुआ है। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल 2 और रेट हाइक के संकेत देने के बाद डॉलर में उछाल आया है। घरेलू स्तर पर सोने का वायदा भाव (Gold Futures Rate) गुरुवार दोपहर गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.98 फीसदी या 581 रुपये की गिरावट के साथ 58,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी में जबरदस्त गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 5 जुलाई की डिलीवरी वाली चांदी गुरुवार दोपहर 2.47 फीसदी या 1795 रुपये की गिरावट के साथ 70,856 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, 5 सितंबर की डिलीवरी वाली चांदी 2.41 फीसदी या 1781 रुपये की गिरावट के साथ 72,008 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
15 जून यानी गुरुवार को मेरठ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 61,500 रुपए तय की गई. वहीं 14 जून की बात की जाए तो 100 रुपए की गिरावट के साथ इसकी कीमत 61,900 रुपए थी. 10, 11,12, 13 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट का रेट 62000 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
22 कैरेट सोने की कीमत
22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना गुरुवार 15 जून को 56,375 रुपए बिक रहा है, जबकि 18 कैरेट की कीमत 46125 रुपए और 14 कैरेट की 35,875 रुपए है. 14 जून को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,741 रुपए थी, जबकि 18 कैरेट 46,425 रुपए और 14 कैरेट 36108 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था.
सोने के वैश्विक भाव में बड़ी गिरावट
सोने की वैश्विक कीमतों में गुरुवार दोपहर भारी गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 1.28 फीसदी या 25.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1943.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.59 फीसदी या 11.37 डॉलर की गिरावट के साथ 1931.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।