November 25, 2024

शपथ ग्रहण करने के पश्चात जिला पंचायत सदस्य तथा सरपंच महोदय द्वारा स्कूल प्रांगण में 10 फलदार वृक्ष लगाए

0

अमरपाटन

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में  अमरपाटन जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच पद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। अमरपाटन के ग्राम पंचायत किरहाई में नवनिर्वाचित सरपंच रामलखन सागर ने जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल की मौजूदगी में एवं ग्रामीण जन के समक्ष शपथ लिया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुरु किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 16 की सदस्य तारा विजय पटेल भी बतौर अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुईं।

मीडिया से रूबरू होते हुए रामलखन सागर ने पंचायत स्तर पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा मिलने वाले लाभ को आमजन तक पहुंचाने का वादा किया, तो वहीं चुनावी दौर में अपने द्वारा दिए गए शपथ पत्र का जिक्र करते हुए बताया कि क्षेत्र की मुख्य प्राथमिक आवश्यकता बिजली, पानी, सड़क को प्रत्येक घरों तक पहुंचाना हमारा पहला दायित्व होगा।           
            

शपथ ग्रहण करने के पश्चात जिला पंचायत सदस्य तथा सरपंच महोदय द्वारा स्कूल प्रांगण में 10 फलदार वृक्ष लगाकर, पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *