September 30, 2024

इंदौर में लाठीचार्ज की जांच करेंगे एडीजी स्तर के अधिकारी : गृह मंत्री

0

भोपाल
 मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के अधिकारी करेंगे।
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि इंदौर में हुई लाठीचार्ज की घटना की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे। सभी तथ्यों को जांच में शामिल किया जाएगा। संबंधित टीआई को लाइन अटैच कर दिया जाएगा।

इंदौर के पलासिया क्षेत्र में कल देर शाम पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हो गए थे। इस वजह से पलासिया चौराहे पर चक्काजाम की स्थिति बन गयी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनसे रास्ता खोलने का अनुरोध किया। बात नहीं बनने पर पुलिस के जवानों ने रास्ता रोकने वालों को जबर्दस्ती हटाना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और रास्ता जाम करने वालों को तितर बितर कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *