September 24, 2024

कलेक्टर भुरे ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

0

रायपुर

जिले में सीमांकन के प्रकरणों के निपटाने में प्रगति लाया जाए। जिन प्रकरण के आवेदन प्राप्त हुए है उनकें संबंधित पटवारी राजस्व निरीक्षक से प्रतिवेदन मंगाए। प्रतिवेदन प्राप्त होने में विलंब होने पर उन्हें स्मरण पत्र दें, अकारण विलंब होने पर कार्रवाई करें। साथ ही भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाजों को भवन, जमीन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा का विधानसभावार सूची बनाकर जल्द कार्रवाई करें। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष मे राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान संबोधित करते हुए कही।  

कलेक्टर भुरे ने बैठक में सभी अनुविभाग और तहसील के राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को नागरिकों की सुविधा और समस्याओं के समाधान के लिए राजस्व मामलों का निराकरण यथासंभव निर्धारित समय-सीमा में करने के़ निर्देंश दिए। डॉ. भुरे ने जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली और डायवर्सन आदि के प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में ही निराकृत करने को कहा। कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र के समिति प्रबंधकों की बैठक ली और वर्मी कम्पोस्ट के उठाव में तेजी लाएं। उन्होंने जनदर्शन और समय सीमा  के लंबित प्रकरणों की जानकारी संबंधित अधिकारियों  से लेकर उन्हें समाधान करने के लिए निर्देेशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *